सर्वनाम
सर्वनाम
नीचे लिखे वाक्यों को पढ़िए :
1. राम ने कहा- राम कक्षा में प्रथम आएगा।
राम ने कहा- मैं कक्षा में प्रथम आऊँगा।
2. सुनीति की माता ने कहा- सुनीति अच्छी लड़की है।
सुनीति की माता ने कहा- तू अच्छी लड़की है।
3. हम हमारे घर जा रहे हैं।
हम अपने घर जा रहे हैं।
4. राम रोहतक में रहता है। राम एक किसान है।
राम रोहतक में रहता है। वह एक किसान है।
5. लता यहाँ है। लता ने मधुर गीत गाया।
लता यहाँ है। उसने मधुर गीत गाया।
6. छात्राएँ आ गईं। छात्राएँ पढ़ने लगीं।
छात्राएँ आ गईं और वे पढ़ने लगीं।
ऊपर जो वाक्य लिखे हैं, उनमें- मैं, तू, अपने, वह, उसने, वह, ये सब शब्द सर्वनाम हैं। इन्हें सर्वनाम इसलिए कहते हैं कि ये सब संज्ञाओं के स्थान पर काम आते हैं।
नीचे लिखे शब्द सर्वनाम हैं :
वह-वे, यह-ये, मैं-हम, तू-तुम, आप, कौन, कौन-सा, क्या, जो
हमने जाना : संज्ञा के बदले में जो शब्द प्रयोग किये जाते हैं, वे सर्वनाम कहलाते हैं।
कमला कमला के घर बैठी कमला की पुस्तक पढ़ रही है।
ऊपर लिखा वाक्य सुन्दर नहीं लगता। इसलिए आओ पहली बार के बाद 'कमला' के स्थान पर सर्वनाम नाम लगाकर वाक्य बनाएँ :
कमला अपने घर बैठी अपनी पुस्तक पढ़ रही है।
इसी प्रकार :
1. लता ने कान्ता से पूछा- कान्ता का भाई कहाँ जा रहा है?
लता ने कान्ता से पूछा- तुम्हारा भाई कहाँ जा रहा है?
2. रोहित ने कहा- रोहित की माँ, तुम बहुत अच्छी हो। रोहित ने कहा- मेरी माँ, तुम बहुत अच्छी हो।
सर्वनाम के ये रूप ध्यान में रखो :
एकवचन बहुवचन एकवचन बहुवचन
मैं हम तू तुम
आप आप लोग यह ये
वह वे कोई कोई
कुछ कुछ जो जो
कौन कौन क्या क्या
इससे पता चला कि कोई, कुछ, जो, कौन, क्या के रूप जैसे एकवचन में हैं, वैसे ही बहुवचन में रहते हैं। वे बदलते नहीं।
आओ करें : नीचे लिखे वाक्यों में जो सर्वनाम हैं उनके नीचे लकीर खींचिए :
कौन आ रहे हैं? तुम कौन हो?
आप लोग कब आये हैं? आज हम आ गए हैं।
वह पढ़ रहा है। तुम्हें इससे क्या?
नीचे लिखे वाक्यों में सर्वनाम के वचन बताओ :
वे कब जाएँगे? (वे-बहुवचन)
आओ, हम सैर को चलें (............)
कौन आ रहे हैं? (............)
तुम सब कहाँ जाओगे? (............)
अब मैं क्या करूँ? (............)
नीचे लिखे वाक्यों में से सर्वनाम चुनकर सामने के खाली स्थानों पर लिखिए :
क. अशोक अपने पिता की आज्ञा मानता है (अपने)
ख. अध्यापक ने अशोक से कहा- तू जा। (......)
ग. माँ ने रेखा से कहा कि वह जल्दी जाए। (......)
घ. हम भी चिड़ियाघर देखने जाएँगे। (......)
ड. उधर कौन जा रहे हैं? (......)
Comments
Post a Comment