Posts

Showing posts from October, 2019

सुबह ppt

https://drive.google.com/open?id=1C_cTL-zLlyS3x5PVzhycXaQtEbKZ- Npb https://drive.google.com/open?id=1C_cTL-zLlyS3x5PVzhycXaQtEbKZ-Npb

चतुर चीकू

चतुर चीकू 

चूँ-चूूँ की टोपी

Image
पाठ में से  1.चूहे कमरे में क्या कर रहे थे?  चूहे कमरे में खूब उछल-कूद कर रहे थे।  2 चूहा दर्जी के पास क्या लेकर गया और क्यों ? उत्तर- चूहा दजी के पास कपड़ा लेकर टोपी सिलवाने गया । 3. टोपी सिलने से मना करने पर दर्जी को चूहे ने क्या कहा?  उत्तर- टोपी सिलने से मना करने पर दर्जी से चूहे ने कहा- रात को आऊँगा, अपनी फौज लाऊँगा, कुतर- कुतरकर सारे कपड़े, तुम्हें मजा चखाऊँगा।"  4. नाटक की घटनाएँ आगे-पीछे हो गई हैं,  उन्हें सही क्रम के हिसाब से अंक दीजिए  • वहाँ उन्हें एक गठरी मिलती है।  • एक खाली कमरे में खूब सारे चूहे उछल रहे  • गठरी में से लाल कपड़ा निकाल लेता है।  • चहा टोपी लेकर गोटेवाले की दुकान पर जाता  • वह कपड़ा लेकर दी के पास टोपी सिलवाने  • वह जंगल की ओर चल पडता है।  उत्तर- 1.एक खाली कमरे में खूब सारे चूहे उछल रहे हैं।  2.वहाँ उन्हें एक गठरी मिलती है।  3.गठरी में से लाल कपड़ा निकाल लेता है।  4.वह कपड़ा लेकर दर्जी के पास टोपी सिलवाने जाता है।  5.चूहा ट...

प्रिय पौधा

Image
शब्दार्थ:  अधिकांश-अधिकतर,  अनुपस्थिति- गैरहाज़िरी,  पीठ थपथपाना-शाबासी देना,  दृष्टि-नजर,  वैज्ञानिक-विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाला,  स्पर्श-छूना,  पुरस्कार-ईनाम,  विश्वास-भरोसा,  आयोजक-प्रबंध करने वाला,  सर्वश्रेष्ठ-सबसे अच्छा।  अर्थग्रहण संबंधी प्रश्न  I. धीरे-धीरे हरित की रुचि भी पेड़-पौधों में बढ़ने लगी। वह बगीचे के कार्यों में अपनी ताई का हाथ बँटाने लगा। एक बार हरित की ताई को किसी आवश्यक कार्य से शहर से बाहर जाना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में हरित ने पेड़-पौधों की देखभाल बहुत लगन से की। ताई ने वापस आकर जब अपना बगीचा देखा तो बहुत प्रसन्न हुई।उन्होंने उसकी पीठ थपथपाई। 1 हरित की रुचि किस चीज़ में बढ़ने लगी?  उत्तर-- हरित की रुचि पेड़-पौधों में बढ़ने लगी।  2. वह ताई को किस काम में हाथ बँटाने लगा?  उत्तर- वह ताई जी को पेड़-पौधों के कार्यों में हाथ बँटाने लगा।  3. हरित की ताई को कहाँ जाना पड़ा?  उत्तर- हरित की ताई को किसी आवश्यक कार्य के लिए शहर से बाहर जाना प...

अगर न नभ में बादल होते video

https://dai.ly/x66n0sa