अनमोल वचन
चलते रहने से ही सफलता है,
रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है…!”
”अच्छी सोच, अच्छी भावना,
अच्छा विचार मन को हल्का करता है….!”
”मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है
और कोई निखर जाता है…!”
जीवन में जो भी करो पूरे समर्पण के साथ करो
प्रेम करो तो मीरा की तरह...
प्रतिक्षा करो तो शबरी की तरह...
भक्ति करो तो हनुमान जी की तरह...
शिष्य बनो तो अर्जुन की तरह
और
मित्र बनो तो स्वंम कृष्णा जी की तरह
Comments
Post a Comment