Nurani नूरानी कायदा का इजरा
तख्ती नंबर 3 - हरकात
जबर जेर पेश को हरकत कहते हैं।
हम जा जबर अ- हमजा के ऊपर जबर है जबर को जल्दी पढ़ें थोड़ा भी ना खींचे।
बा जबर ब - ब के ऊपर जबर है जबर को जल्दी पढ़ें थोड़ा भी ना खींचे।
ता जेर ती - ता के नीचे जेर है ज़ेर को जल्दी पढ़ें थोड़ा भी ना खींचे मारूफ़ पढ़ें मझहूल आवाज़ से बचें
जीम के ऊपर पेश है । पेश को जल्दी पढ़ें थोड़ा भी ना खींचे मारूफ़ पढ़ें मझहूल आवाज़ से बचें
हुरुफे मद्दा तीन हैं - अलिफ, या ,वाओ इनको थोड़ा खींचकर पढ़ें. अलिफ से पहले जबर हो।
अलिफ मद्दा
हमजा अलिफ ज़बर आ- अलिफ से पहले ज़बर है इसलिए अलिफ मद्दा होगा । अलिफ मद्दा को एक अलिफ के बराबर
खींचकर पड़ेंगे ।
बा अलिफ जबर बा -अलिफ से पहले ज़बर है इसलिए अलिफ मद्दा होगा। अलिफ मद्दा को एक अलिफ के बराबर खींचकर
पड़ेंगे ।
या मद्दा -
हमजा या ज़ेर ई- या साकिन से पहले जे़र है इसलिए या मद्दा होगा। या मद्दा को एक अलिफ के बराबर खींच कर पड़ेंगे।
बा या ज़ेर बी- या साकिन से पहले जे़र है इसलिए या मद्दा होगा। या मद्दा को एक अलिफ के बराबर खींच कर पड़ेंगे।
वाव मद्दा -
हमजा वाव पेश ऊ- वाव साकिन से पहले पेश है इसलिए वाव मद्दा होगा। वाव मद्दा को एक अलिफ के बराबर खींच कर पड़ेंगे।
-------------------------------------------------------------------------------------------
खड़ा जबर खड़ा जे़र उल्टा पेश को थोड़ा खींचकर एक अलिफ के बराबर पढ़ेंगे
हमजा खड़ा ज़बर आ- हमजा के ऊपर खड़ा ज़बर है । खड़ा जबर बराबर होता है अलिफ मद्दा के इसलिए खड़ा जबर को
अलीफ के बराबर खींच कर पड़ेंगे ।
हमजा खड़ा ज़ेर ई- हमजा के नीचे खड़ा ज़ेर है । खड़ा ज़ेर बराबर होती है या मद्दा के इसलिए खड़ा ज़ेर को एक अलीफ
के बराबर खींच कर पड़ेंगे ।
हमजा खड़ा पेश ऊ- हमजा के ऊपर उल्टा पेश है । उल्टा पेश बराबर होती है वाव मद्दा के इसलिए उल्टा पेश को
एक अलीफ के बराबर खींच कर पड़ेंगे ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
तख्ती नंबर 5 - हुरूफे लीन- वाव या
वाव साकिन से पहले जबर हो
या साकिन से पहले जे़र हो
इन दोनों हरफों को नरम आवाज के साथ जल्दी अदा करें. मारूफ पढ़ें मझहुल आवाज से बचें।
हमजा वाव जबर अऊ- वाव साकिन से पहले जबर है इसलिए वावे लीन होगा।वावे लीन को नरम आवाज के साथ जल्दी पढ़ें मारूफ पढ़ें मझहूल आवाज से बचें
बा वाव जबर बऊ- वाव साकिन से पहले जबर है इसलिए वावे लीन होगा।वावे लीन को नरम आवाज साथ जल्दी पढ़ें मारूफ पढ़ें मझहूल आवाज से बचें
याए लीन
हमजा या जबर अई- याए साकिन से पहले ज़बर है इसलिए वाए लीन होगा।याए लीन को नरम आवाज केसाथ जल्दी पढ़ें मारूफ पढ़ें मझहूल आवाज से बचें
-------------------------------------------------------------------------------------
तखती नंबर 7 -तनवीन
हमजा दो ज़बर अन - हमजा के ऊर दो ज़बर की तनवीन है .दो ज़बर की तनवीन और नून साकिन की आवाज़ एकसाँ होती है।
हमजा दो ज़ेर इन - हमाजा के नीचे दो ज़ेर की तनवीन है दो ज़ेर की तनवीन और नून साकिन की आवाज़ एकसाँ होती है।
हमजा दो पेश उन - हमाजा के ऊपर दो पेश की तनवीन है दो पेश की तनवीन और नून साकिन की आवाज़ एकसाँ होती है।
--------------------------------------------------------------
तखती नंबर 8 - तनवीन और नून साकिन
ता दो ज़बर तन ,ता नून ज़बर तन् - ता के ऊपर दो ज़बर की तनवीन है नून साकिन और तनवीन की आवाज़ एकसाँ होती है ।
ता दो ज़बर तन - ता के ऊपर दो ज़बर की तनवीन है .दो ज़बर की तनवीन और नून साकिन की आवाज़ एकसाँ होती है।
ता नून ज़बर तन् - ता के ऊपर दो ज़बर की तनवीन है ,नून साकिन और तनवीन की आवाज़ एकसाँ होती है ।
-----------------------------------------------
इजहार
त्वैरन अबाबिला
दो ज़बर की तनवीन के बाद हुरुफे हलकी के 6 हरफों में से हमज़ा आया है इसलिए इजहारे हलक़ी होगा
इखफा
अनता मुनजिरु
नुन साकिन के बाद हुरुफे इखफा के 15 हुरुफों में से ता आया है इसलिए हुरुफे इखफा होगा ।नून की आवाज़ को नाक में छुपाकर पढ़ेंगे।
-------------------------------
तखती नंबर 11 - जज्म या सुकून
हुरुफे कलकला पाँच हैं - कुतुबजदिन
हमज़ा बा ज़बर अब्
बा के ऊपर जज्म है बा में कलकला होगा इसलिए बा हुरुफे कलकला के पाँच हुरुफों में से एक है।
Comments
Post a Comment