सांस्कृतिक विरासत में जिसने बढ़ाया मान हमारा, हिंदी है गौरव गान हमारा, हिंदी है गौरव गान हमारा विश्व पटल पर स्वाभिमान की आशा है, कौन कहता है हिंदी सिर्फ एक भाषा है बदलते वक्त ने हमको मुश्किल में रखा है, पर फिर भी हमने हिंदी को दिल में रखा है, खुद से खुद का मुलाकात है हमारे लिए, ये हिंदी भाषा नही, जज्बात है हमारे लिए, कला ,साहित्य के क्षेत्र में योगदान अमूल्य है, जिससे जीवन का सार सिखा, वो हिंदी अतुल्य है भाषा व्यक्तित्व का आधार है, भाषा इंसानियत में निखार है भाषा बर्बरता से अलगाव है, भाषा सामाजिक मजधार में नाव है, जो नफरत की दीवार तोड़े, उसका अभिलाषी हूं, हां मैं हिंदी-भाषी हूं, हां हां मैं हिंदी भाषी हूं आओ मिलकर करतें हैं स्वयं ही गुणगान हमारा, हिंदी है गौरव गान हमारा, हिंदी है गौरव गान हमारा हिंदी के विषय में कुछ रोचक व ज्ञानवर्द्धक जानकारी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है हिंदी. यह देश के करोड़ों लोगों की मातृभाषा है लेकिन फिर भी हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं कह सकते कि वे इस भाषा के बारे में सब कुछ जानते हैं, मैं यहाँ हिंदी भाषा से संबंधित कुछ ...